डॉर्टमंड ने बायर्न म्यूनिख से अंतर कम किया, यूनियन जीता

बर्लिन । बोरूसिया डॉर्टमंड ने कप्तान मार्को रेयूस के अंत में किये गये गोल से बुंदेसलीगा फुटबॉल मैच में स्टुटगार्ट पर 2-1 से जीत दर्ज की।

इस जीत से बोरूसिया डॉर्टमंड बुंदेसलीगा में शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख से महज एक अंक पीछे पहुंच गया है।

डॉर्टमंड के लिये डानयेल मालेन ने 56वें और मार्को रेयूस ने 85वें मिनट में गोल किये।

स्टुटगार्ट के लिये एकमात्र गोल रोबर्टो मासिमो ने 63वें मिनट में दागा।

वहीं यूनियन बर्लिन ने हर्था बर्लिन को 2-0 से हराया जिससे वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …