पर्यावरण मंत्री ने बाघिन के हमले में महिला वनरक्षक की मौत पर शोक जताया

नई दिल्ली । केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में बाघिन के हमले में महिला वनरक्षक की मौत पर रविवार को शोक व्यक्त किया और जोखिम के बावजूद बेहतरीन कार्य करने के लिए वन विभाग के अग्रिम मोर्चे के नायकों की सराहना की।

मंत्री ने ट्वीट किया, “श्रीमती स्वाति डुमाने के निधन से गहरा दुख हुआ। हमारे वन विभाग के अग्रिम मोर्चे के नायक जोखिमों के बावजूद बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। श्रीमती डुमाने के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांति मिले। ऊं शांति।”

अधिकारियों के अनुसार, ताडोबा अंधेरी टाइगर रिजर्व में शनिवार सुबह एक बाघिन ने डुमाने पर हमला कर उनकी जान ले ली, उस वक्त वह तीन अन्य कर्मियों के साथ एक सर्वेक्षण कर रही थीं।

 

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …