जिंदगी में मिली सीख को नई किताब में साझा करेंगे रोनी स्क्रूवाला

नई दिल्ली । फिल्म निर्माता रोनी स्क्रूवाला अपनी नई किताब में अपने करियर की कहानियां, नाकामियां और उससे लिए गए व्यक्तिगत सबक के पन्ने खोलेंगे। ‘‘स्किल इट, किल इट : स्ट्रग्ल्स, सैक्रिफाइसेस एंड सक्सेस इन योर लाइफ एंड करियर’’ नाम की इस किताब का विमोचन जुलाई में होगा। इसका प्रकाशन पेंगुइन रैंडम हाउस ने किया है। स्क्रूवाला ने कहा कि यह निजी समस्याओं को सुलझाने के इरादे से लिखी किताब नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘इस किताब का उद्देश्य पेशेवर दुनिया पर से पर्दा हटाना है ताकि आपको उन ‘‘अदृश्य’’ कौशलों की जानकारी दी जाए जो वैश्विक कारोबारों, शीर्ष नियोक्ताओं और अग्रणी सीईओ को चाहिए होती है। मैंने अपने करियर की कहानियों, नाकामियों और निजी सीख तथा मैंने अपने आसपास जो देखा, उसे साझा करके ऐसा करने का फैसला किया।’’ उन्होंने कहा कि किताब लिखने से पहले उन्होंने देशभर के 1,000 पेशेवरों से जुड़े समूहों का साक्षात्कार लिया और उनसे बात की। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा सवाल करियर के मार्गदर्शन की आवश्यकता से जुड़ा था। इस किताब में स्क्रूवाला ने पाठकों का उन लोगों से परिचय कराया है जिन्होंने खुद को साबित किया है। इसका मकसद है कि अगर वे कर सकते हैं तो आप भी कर सकते हैं।

Check Also

जानिए इजरायल और ईरान में कौन ज्यादा पावरफुल?

Iran Israel War: इजरायल और ईरान के बीच चल रहा तनाव अब युद्ध के स्टेज …