मैक्सिको सिटी। मैक्सिको के जाकाटेकास राज्य में अधिकारियों को बृहस्पतिवार को 10 शव मिले, जिनमें से नौ शव एक पुल से लटके हुए थे। इस इलाके पर आधिपत्य जमाने के लिए मादक पदार्थ गिरोहों के बीच संघर्ष होते रहते हैं।
जाकाटेकास की राज्य लोक सुरक्षा एजेंसी की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि ये शव मैक्सिको सिटी के उत्तरी हिस्से में मिले। सभी मृतक पुरुष थे।
इलाके पर कब्जा करने के लिए सिनालोआ और जलिस्को न्यू जनरेशन गिरोहों के बीच खूनी संघर्ष चलता रहता है, क्योंकि यह राज्य मादक पदार्थों की तस्करी के लिहाज से अहम है।
संघीय आंकड़ों के अनुसार, मैक्सिको में इस साल के पहले नौ महीनों में 25,000 से ज्यादा लोगों की हत्या हुई है।
The Blat Hindi News & Information Website