बहिन के घर से लौट रहे भाई की सड़क हादसे में मौत

फिरोजाबाद । थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत ट्रक की टक्कर से हाइवे पर बहिन के यहां से लौट रहे एक भाई की मौत हो गयी। पुलिस षव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है।
थाना षिकोहाबाद क्षेत्र के विहार कॉलोनी निवासी रिंकू (45) पुत्र नाथूराम थाना उत्तर क्षेत्र के लोहिया नगर निवासी अपनी बहिन के घर आया था। जहां से वह वापस अपने घर लौट रहा था। बताया जाता है कि तभी थाना रसूलपुर क्षेत्र अन्तर्गत थाना रसूलपुर के पास उसे तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना देख लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। इधर सूचन पर अस्पताल आये परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …