कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वृहस्पतिवार को कुशीनगर पुलिस ने बड़े मात्रा में अवैध कछुआ सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया! पुलिस सूत्र के अनुसार जिले के पडरौना कोतवाली पडरौना एवं वन विभाग कि संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोहरौना पेट्रोल पम्प से पिकप वाहन से तस्करी कर ले जा रहे 22 अदद बडे कछूए व 637 अदद छोटे कछूए कुल 659 अदद कछूए बरामद कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 512/2021 धारा 9, 39, 48ए, 49बी, 51 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व धारा 2, 69, 41, 42, 52ए भा0 वन अधि0 1927 पंजीकृत कर तीनों गिरफ्तार अभियुक्त राजमणी पाण्डेय पुत्र रामलखन पाण्डेय सा0 कुतुबपुर थाना धम्मोर जनपद सुल्तानपुर , राकेश कुमार पुत्र हीरालाल सा0 बासपार थाना कोतवाली महाराजगंज जनपद महाराजगंज, अरुण कुमार पुत्र ओमप्रकाश सा0 धौराहा थाना हसनगंज जनपद उन्नाव निवासी जेल भेज दिया ! इस गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल का कहना है कि गिरफ्तार करने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह थाना को0 पड़रौना , उ0नि0 वेदप्रकाश चौकी इंचार्ज बांसी , बन दरोगा रामध्यान पाण्डेय , हे0का0 सत्यनरायन राय , हे0का0 अखिलेश यादव , का0 अंकुर यादव , का0 ज्ञान प्रकाश सूर्यवंशी थाना को0 पड़रौना तथा
वन रक्षक संदीप पटेल वन विभाग कुशीनगर शामिल रहे !