नई दिल्ली । केन्द्र ने जम्मू और श्रीनगर में केन्द्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) की अलग-अलग पीठ स्थापित की हैं, जो केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के सेवा संबंधी मामलों में फैसला करती हैं। कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई।
केन्द्र सरकार ने 2019 में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा की थी।
आदेश में कहा गया कि जम्मू-कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, रियासी, पुंछ, राजौरी, रामबन, सांबा, उधमपुर जिले और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख का लेह जिला जम्मू स्थित कैट की पीठ के अधिकार क्षेत्र में आएंगे।
वहीं, श्रीनगर पीठ के अधीन जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, अनंतनाग, बांदीपोरा, बारामूला, बडगाम, गांदरबल, कुलगाम, कुपवाड़ा, पुलवामा, शोपलान जिले और लद्दाख का करगिल जिला होगा।
The Blat Hindi News & Information Website