उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की योगी से मुलाकात

लखनऊ, 18 नवंबर (वेब वार्ता) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार इस औपचारिक मुलाकात का मकसद दोनों राज्यों के बीच कुछ परिसंपत्तियों को लेकर पिछले कुछ दशकों से चल रहे आपसी विववाद को सुलझाने के उपाय तलाशना है। धामी ने सुबह लगभग साढ़े नौ बजे मुख्यमंत्री आवास में योगी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि धामी और योगी की मुलाकात के बाद गुरुवार को ही लखनऊ में दोनों राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक होगी। इसमें विवाद के दायरे वाली चिन्हित संपत्तियों के विवादित पहलुओं को आपसी सहमति से सुलझाने पर विचार विमर्श किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद लखनऊ और देहरादून सहित दोनों राज्यों में कुछ चिन्हित परिसंपत्तियों पर दोनों राज्यों का अपना अपना दावा होने के कारण विवाद बना हुआ था। योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने विवाद के पहलुओं को सुलझाने की पहल तेज की थी। इसके परिणामस्वरूप ही दोनों राज्यों के बीच अधिकारी स्तर की बातचीत शुरु हो सकी है।

Check Also

लोस चुनाव : अबकी बार लखनऊ में जीत को और बड़ा करना चाहेंगे राजनाथ

लखनऊ । 2019 के आम चुनाव में प्रदेश की वीआईपी सीट लखनऊ भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय …