कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कोविड-19 को लेकर जनपद कुशीनगर के लिए अच्छी खबर यह है कि जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप मंगलवार को सचल दल अस्पताल की गाड़ी को सांसद विजय कुमार दुबे , जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक के द्वारा निरीक्षण एवं हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इससे कोविड संक्रमण से बचाव में काफी राहत मिलेगी। विगत 8 वर्षों से सचल दल की ये गाड़ियां मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में खड़ी हुई थी। ये मोबाइल अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस अवसर पर माननीय सांसद कुशीनगर श्री विजय कुमार दुबे, जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
The Blat Hindi News & Information Website