बौद्ध परिपथ पर अनियंत्रित टैंकर से कुचलकर तीन लोगों की मौत

श्रावस्ती (उप्र) । श्रावस्ती जिले में बौद्ध परिपथ पर बुधवार सुबह एक अनियंत्रित टैंकर ने सड़क किनारे स्थित एक ढाबा व पान की दुकान को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उप पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल शर्मा ने बताया कि जिले के माडर्न थाना क्षेत्र अंतर्गत बौद्ध परिपथ पर स्थित श्रावस्ती तिराहे के निकट बुधवार सुबह करीब पौने सात बजे यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि बहराइच से बलरामपुर की तरफ जा रहे टैंकर के चालक को झपकी आ गयी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया मृतकों की पहचान, चाय दुकानदार संतोष पांडे और पान दुकानदार दद्दन शुक्ला तथा राम मनोहर के रूप में की गई है, जो दिल्ली से लौटकर पास ही में स्थित अपने गांव जाने के दौरान चाय दुकान पर रूके थे।

शर्मा ने बताया कि टैंकर चालक घटना के बाद फरार हो गया। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

 

 

Check Also

सपा-कांग्रेस पर हमला, योगी की सराहना, Mayawati ने Lucknow Rally में दिये भाषण से राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया और BSP का “रीसेट बटन” दबा दिया

उत्तर प्रदेश की राजनीति आज फिर मायावती के तीखे तेवरों से गूंज उठी। कांशीराम के …