अल्जीरिया, नाईजीरिया और कैमरून विश्व कप प्लेऑफ में, आइवरी कोस्ट बाहर

केपटाउन । अल्जीरिया, कैमरून, नाईजीरिया और ट्यूनीशिया ने अफ्रीका महाद्वीप से विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग के प्लेऑफ में जगह बनायी लेकिन आइवरी कोस्ट की अगले साल कतर में होने वाले टूर्नामेंट में खेलने की उम्मीदें समाप्त हो गयी।

अफ्रीकी चैंपियन अल्जीरिया और नाईजीरिया ने अपने-अपने मैच ड्रा खेलकर मार्च में होने वाले 10 टीमों के प्लेऑफ में जगह बनायी। ट्यूनीशिया ने जाम्बिया को 3-1 से हराकर ग्रुप बी से प्लेऑफ में प्रवेश किया।

कैमरून ने आइवरी कोस्ट को 1-0 से हराकर उसके अभियान पर रोक लगायी। इस जीत से कैमरून ग्रुप डी में शीर्ष पर रहा। दो बार का अफ्रीकी चैंपियन आइवरी कोस्ट लगातार दूसरी बार विश्व कप में जगह बनाने में नाकाम रहा।

अल्जीरिया, कैमरून, नाइजीरिया और ट्यूनीशिया ने 10 टीमों के प्लेऑफ में आखिरी चार स्थान हासिल किये। माली, मिस्र, घाना, सेनेगल, मोरक्को और कांगो पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुके थे। अफ्रीका से पांच टीमें विश्व कप के लिये क्वालीफाई करेंगी।

 

Check Also

IPL 2024: RCB ने पंजाब को आईपीएल प्लेऑफ से किया बाहर

धर्मशाला। विराट कोहली (92), रजत पाटीदार (55) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों और उसके बाद गेंदबाजो …