नई दिल्ली । देश में कोविड टीकाकरण अभियान में पिछले 24 घंटे में 59.75 लाख से अधिक कोविड टीके दिये गये है। इसके साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान 113 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यहां बताया कि पिछले 24 घंटों में 59 लाख 75 हजार 469 कोविड टीके दिये गये हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण आज सुबह सात बजे तक 112 करोड़ 97 लाख 87 हजार 45 हो गया है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 11971 कोविड रोगी स्वस्थ हुए हैं। अभी तक तीन करोड़ 38 लाख 61 हजार 756 लोग कोविड संक्रमण से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.27 प्रतिशत है ।
पिछले 24 घंटे में 8865 कोविड संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। देश में इस समय एक लाख 30 हजार 793 कोविड रोगियों का इलाज चल रहा है। संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत है ।
देश में पिछले 24 घंटों में 11 लाख सात हजार 617 कोविड परीक्षण किए गये हैं। अब तक कुल 62 करोड़ 57 लाख 74 हजार 159 कोविड परीक्षण किए गए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website