काथु वकुला रेंदु काधल से सांमथा का लुक सामने आया

चेन्नई । अभिनेत्री सामंथा निर्देशक विग्नेश शिवन की आगामी रोमांटिक एंटरटेनर फिल्म काथु वकुला रेंदु काधल में खतीजा का किरदार निभा रही है।

टीम द्वारा फिल्म में विजय सेतुपति के किरदार का नाम रैम्बो घोषित करने के एक घंटे बाद फिल्म से सामंथा के किरदार का पहला लुक जारी करते हुए, निर्देशक विग्नेश शिवन ने कहा कि हमें काथु वकुला रेंदु काधल से सामंथा प्रभु के खतीजा किरदार को रिलीज करने में खुशी हो रही है।

सामंथा ने ट्विटर पर अपने किरदार का फस्र्ट लुक पोस्टर ट्वीट किया और कहा, खतीजा! मैं आप सभी कि प्रतिक्रिया इंतजार नहीं कर सकती।

निर्देशक शिवन ने खुलासा किया है कि बहुप्रतीक्षित फिल्म इस दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म में विजय सेतुपति, नयनतारा और सामंथा मुख्य भूमिकाओं में हैं. वहीं फिल्म में अनिरुद्ध का संगीत और विजय कार्तिक कन्नन का छायांकन है।

 

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …