भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ फरवरी 2022 में होगी रिलीज

मुंबई । फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ अगले साल जनवरी के बजाय अब 18 फरवरी को रिलीज होगी।

इस फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट अहम भूमिका निभा रही हैं।

इससे पहले, फिल्म छह जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इसी दिन एक अन्य बड़े बजट की फिल्म ‘आरआरआर’ रिलीज हो रही है, जिसे एस एस राजामौली ने निर्देशित किया है।

फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ”हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ नई तारीख पर रिलीज होगी। संजय लीला भंसाली और जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) द्वारा निर्मित फिल्म 18 फरवरी, 2022 को रिलीज होगी।”

फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई का मुख्य किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में सीमा पाहवा का भी अहम किरदार है। हुमा कुरैशी और अजय देवगन अतिथि भूमिका में नजर आएंगे।

Check Also

Rakul Preet Singh Birthday: कॉलेज में नेशनल गोल्फ प्लेयर थी रकुल प्रीत सिंह, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे बनाई जगह

उत्तर से लेकर दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने …