मरुधर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनें पांच जून से बदले समय से चलेंगी

-लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़े

-रेलवे ने कोरोना की वजह से प्रभाव‍ित हुई कई ट्रेनों को पटरी पर लाने के ल‍िए समय में किया पर‍िवर्तन

-पांच जून से कई स्पेशल ट्रेनें बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन और रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले समय से चलेंगी

लखनऊ । रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों के समय में पांच जून से परिवर्तन कर दिया है। इसके अलावा लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुविधा के लिए मरुधर एक्सप्रेस सहित कई स्पेशल ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने के लिए समय में परिवर्तन किया गया है। ये स्पेशल ट्रेनें पांच जून से बांदीकुई जंक्शन, फुलेरा जंक्शन और रेवाड़ी स्टेशनों पर बदले समय से चलेंगी।

जोधपुर जंक्शन से कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होकर वाराणसी के लिए चलने वाली 04854 मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन बांदीकुई जंक्शन पर परिवर्तित समय अपराह्न 03:28 बजे पहुंचकर 03:33 बजे रवाना होगी। वापसी में 04864 मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जोधपुर जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के बीच उक्त समय पर ही रवाना होगी। 04866 मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जोधपुर से वाराणसी के बीच भी इसी परिवर्तित समय से चलेगी।

इसी तरह से 04853 मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन वाराणसी से जोधपुर के बीच फुलेरा जंक्शन पर परिवर्तित समय दोपहर 01:23 बजे पहुंचकर 01:25 पर रवाना होगी। 04863/04865 मरुधर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी इसी परिवर्तित समय से वाराणसी से जोधपुर के बीच चलेगी।

इसके अलावा 09709 उदयपुर सिटी-कामाख्या स्पेशल ट्रेन बांदीकुई जंक्शन पर परिवर्तित समय देर रात 12:48 बजे पहुंचकर 12:50 बजे रवाना होगी। 09601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी त्योहार स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर परिवर्तित समय दोपहर 12:43 बजे पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी। 09409 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन बांदीकुई जंक्शन पर परिवर्तित समय रात 10:28 बजे पहुंचकर 10:30 बजे रवाना होगी, जबकि 09411अहमदाबाद-लखनऊ एक्सप्रेस के बांदीकुई जंक्शन पर पहुंचने का भी यही समय रहेगा।

इसी तरह से 09403 अहमदाबाद-सुल्तानपुर स्पेशल ट्रेन रेवाड़ी स्टेशन पर परिवर्तित समय रात 09:55 बजे पहुंचकर 10:01 बजे रवाना होगी। 09407 अहमदाबाद-वाराणसी स्पेशल ट्रेन दोपहर 12:43 बजे रेवाड़ी स्टेशन पर पहुंचकर 12:48 बजे रवाना होगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की मांग को देखते हुए लखनऊ होकर मुंबई जाने वाली कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन अब एक, तीन, पांच व सात जून को चलेगी। समस्तीपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन दो, तीन, पांच, सात और नौ जून को चलेगी। बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन तीन जून को, भागलपुर-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन एक जून को चलेगी।

इसी तरह से बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन एक जून को, राजकोट-समस्तीपुर-बाराबंकी स्पेशल ट्रेन दो जून को, समस्तीपुर-राजकोट-बाराबंकी पांच जून को, मुंबई सेंट्रल-भागलपुर बाराबंकी चार जून को और भागलपुर-मुंबई सेंट्रल बाराबंकी सात जून को बढ़े हुए फेरों के लिए चलेगी। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

Check Also

पितृ पक्ष का प्रारंभ बुधवार से, सर्व पितृ अमावस्या दाे अक्टूबर को

मुरादाबाद । श्री सत्य शिव एवं शनि मंदिर आवास विकास सिविल लाइन के महंत पंडित …