साओ पाउलो । मर्सीडीज के ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने विषम परिस्थितियों के बावजूद ब्राजील ग्रां प्री में जीत दर्ज करके रेडबुल के ड्राइवर मैक्स वर्सटाप्पन के साथ फार्मूला वन खिताब की अपनी जंग को जीवंत बनाये रखा।
सात बार के विश्व चैंपियन हैमिल्टन ने जुर्माना लगने के कारण ग्रिड में 10वें स्थान से शुरुआत की लेकिन इसके बावजूद वह वर्सटाप्पन को हराने में सफल रहे।
पिछली बार 2019 में आयोजित इस रेस के विजेता वर्सटाप्पन दूसरे स्थान पर रहे। वर्सटाप्पन की ड्राइवर चैंपियनशिप में हैमिल्टन पर बढ़त अब केवल 14 अंक की रह गयी है। अभी तीन रेस होनी बाकी हैं। रेस के विजेता को 25 अंक मिलते हैं।
हैमिल्टन के साथी वलटेरी बोटास तीसरे जबकि रेडबुल के सर्जियो पेरेज चौथे स्थान पर रहे। फेरारी के चार्ल्स लेकरेक ने पांचवां और कार्लोस सेंज ने छठा स्थान हासिल किया।
हैमिल्टन की जीत से मर्सीडीज ने टीम तालिका में रेडबुल पर 11 अंक की बढ़त बना ली है।
अगली रेस 21 नवंबर को कतर में होगी जिसके बाद सऊदी अरब और अबुधाबी में रेस का आयोजन किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website