पिपरी गांव के समीप 45 क्वार्टर शराब सहित युवक गिरफ्तार

रिपोर्ट:अनुराग दुबे

कानपुर देहात। भोगनीपुर कोतवाली पुलिस व आबकारी निरीक्षक ने एक युवक के पास 45 क्वार्टर टीवन टावर देशी शराब के बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार किया
भोगनीपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि वह पिपरी गांव के तिराहे पर आबकारी निरीक्षक सतीस चन्द के साथ खड़े थे तभी उन्हें मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कालपी की ओर से एक युवक हाथ में बोरी लेकर आ रहा है जिसमें शराब है इस पर उन्होंने दौलतपुर गांव के समीप एक युवक आते देखा वह युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेरकर गिरफ्तार किया गया युवक के पास बोरी में 45तीवन टावर देशी शराब के क्वार्टर बरामद हुए पकड़े गए युवक ने अपना नाम शेलेंद्र यादव पुत्र मुन्ना सिंह निवासी क्रय विक्रय मीरपुर पुखरायां बताया है पुलिस ने शेलेद्र के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है

Check Also

दीक्षांत समारोह में पर्यावरण सरंक्षण को मिलेगा बढ़ावा

जौनपुर ।वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय में आगामी 22 सितंबर को अपना 28 वां दीक्षा …