मायावती से मिलने उनके घर पहुंची प्रियंका

नई दिल्ली । कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती से मिलने उनके घर पर पहुंची और उनकी माता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुश्री मायावती से यहां उनके आवास पर गयी श्रीमती वाड्रा ने कुछ देर तक बसपा प्रमुख से बातचीत की। इससे पहले ट्वीट कर उन्होंने सुश्री मायावती की मां के निधन पर शोक भी व्यक्त किया था। इस दौरान सुश्री मायावती के आवास पर बसपा नेता सतीशचंद्र मिश्र भी मौजूद थे। सुश्री मायावती की मां रामरती का शनिवार को यहां हृदयगति रुकने से निधन हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से उनका यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …