सीढ़ियां उन्हें मुबारक हो जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है मेरी मंजिल तो आसमान है रास्ता मुझे खुद बनाना है

💐फरक बहुत है तेरी मेरी तालीम में तूने उस्तादों से सीखा है और मैंने हालातो से💐🙏
विषम परिस्थितियों में भी बिना थके बिना रुके बेहतर से बेहतर करने का प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में आज 30 मई 2021 को भोला खेड़ा मानस नगर में कोरोना जांच शिविर लगाया गया आसपास के सम्मानित जनता ने जांच शिविर का पूर्ण लाभ उठाया गया उनकी आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण किया गया जांच शिविर में श्री विनोद यादव एवं वीरेंद्र भाई जो शास्त्री नगर के रहने वाले हैं उनका पूर्ण सहयोग रहा जांच शिविर में कोविड-19 के नियमों का पूर्ण पालन किया जा रहा है सीएचसी आलमबाग के डॉक्टर शाहिद रजा जी एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त करता है मन फाउंडेशन जिनका बीते कई दिनों से निरंतर सहयोग मिल रहा है सहायता और मदद का यह प्रयास मन फाउंडेशन द्वारा आगे भी चलता रहेगा मन फाउंडेशन से सुधारानी बृजेश द्विवेदी उपस्थित रहे
धन्यवाद💐

Check Also

इतिहास के पन्नों में 23 जूनः बड़े मकसद के लिए डॉ. मुखर्जी ने दी प्राणों की आहुति

स्थान-श्रीनगर, साल-1953, तारीख- 23 जून, समय- तड़के 3:40 बजे। भारतीय जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष …