पीसी मोदी राज्यसभा के नये महासचिव नियुक्त

नई दिल्ली । केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष पी.सी.मोदी को राज्यसभा का नया महासचिव नियुक्त किया गया है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि श्री मोदी निवर्तमान राज्यसभा महासचिव पी पी के रामाचार्युलू का स्थान लेंगे। सूत्रों ने बताया कि श्री मोदी की नियुक्ति पर राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू ने हस्ताक्षर कर दिये हैं। श्री मोदी आज शपथ ग्रहण कर सकते हैं। श्री रामाचार्युलू को सलाहकार बनाया गया है। राज्यसभा के महासचिव के पद पर श्री रामााचार्युलू की नियुक्ति इस वर्ष सितंबर में की गयी थी।

Check Also

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने विधानसभा में पेश किया फीस नियंत्रण विधेयक, AAP ने लगाया ये आरोप

निजी स्कूलों में फीस को विनियमित करने वाले अपने विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए, दिल्ली …