गणतंत्र दिवस हिंसा:कर्तव्य निर्वहन में नाकाम रहने को लेकर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ याचिका खारिज

नई दिल्ली । दिल्ली उच्च न्यायालय ने केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हिंसा भड़कने पर कर्तव्य निवर्हन में नाकाम रहने को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने वाली एक याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ ने कहा कि यह मामला सुनवाई के लिए पेश किए जाने पर याचिकाकर्ता की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ। पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता की ओर से पिछले कुछ अवसरों पर भी कोई उपस्थित नहीं हुआ था।

पीठ ने कहा, ‘‘इसलिए, याचिका खारिज की जाती है।’’

दिल्ली निवासी धनंजय जैन ने जनवरी में यह याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ता ने किसानों की ट्रैक्टर परेड के बाद गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के पश्चात तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस आयुक्त को पद से हटाने की मांग की थी।

Check Also

दिल्ली में एक्यूआई के स्तर में सुधार नहीं, आज भी ‘गंभीर’

नई दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में सुधार होता नहीं दिख रहा। …