त्वेसा अरामको टीम सीरीज के व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त 17वें स्थान पर

किंग अब्दुल्ला इकोनामिक सिटी (सऊदी अरब) । भारतीय गोल्फर त्वेसा मलिक ने दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह अरामको टीम सीरीज की व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त 17वें स्थान पर पहुंच गयी।

त्वेसा ने दूसरे दौर में बिना बोगी किये पांच बर्डी लगायी।

पहले दौर में शानदार प्रदर्शन करने वाले दीक्षा डागर हालांकि दूसरे दौर में लय बरकरार नहीं रख पायी। उन्होंने एक ओवर 73 का कार्ड खेला और व्यक्तिगत तालिका में संयुक्त रूप से 33वें स्थान पर फिसल गयी।

दिग्गज जॉर्जिया हॉल की अगुवाई वाली दीक्षा की टीम ने हालांकि कुल 15 अंडर का स्कोर किया। यह टीम दो दिनों के खेल के बाद 34 अंडर के स्कोर के साथ टीम तालिका में तीसरे स्थान पर है।

त्वेसा की अगुवाई वाली टीम मलिक ने दूसरे दौर में 14 अंडर का स्कोर किया और दो दौर के बाद इस टीम का कुल स्कोर 21 अंडर का है।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …