DJH·¤âØæ âè°¿âè ×ð¢ ç¿ç·¤ˆâ·¤ô¢ ⢻ ÕñÆU·¤ ·¤ÚUÌð çßÏæØ·¤ ÚUÁÙè·¤æ¢Ì ×ç‡æ ç˜æÂæÆUè Î氢РÁæ»ÚU‡æ

कुशीनगर विधायक ने सीएचसी को लिया गोद, दिए 38.80 लाख

कुशीनगर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसया को गोद लिया है। उन्होंने निधि से सीएचसी पर जीवनरक्षक संसाधनों की स्थापना के लिए 38.80 लाख रुपए जारी किए है। उक्त धनराशि से 10.50 लाख मूल्य का एक न्यू नेटनल वेंटीलेटर,13.50 लाख का एक एडल्ट वेंटीलेटर, 3 लाख का एक एबीजी मशीन, 5 लाख का एक पोर्टेबुल एक्स रे मशीन और 1.80 लाख रुपए का एक फिजियोथेरेपी मशीन लगाई जायेगी। विधायक ने शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए बताया कि तीसरी सम्भावित लहर पर प्रभावी नियंत्रण के लिए व इंसेफेलाइटिस व जेईई को ध्यान में रखते हुए अग्रिम तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जन की रक्षा से बड़ा कोई कार्य नही है। सीएचसी पर जीवनरक्षक संसाधनों/सुविधाओं की यदि और चिकित्सा अधिकारियों की तरफ से और डिमांड आई तो उसकी भी पूर्ति की जायेगी। इसके पूर्व जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने विधायक से वर्चुअल बैठक कर निधि से 33.80 लाख रुपए अवमुक्त होने की जानकारी दी।

Check Also

महज दो वर्ष में इंसेफेलाइटिस पर पाया काबू : आदित्यनाथ

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पांच वर्ष पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश इंसेफेलाइटिस …