लखनऊ । सिटी बस सेवा से जुड़े कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिनका बैंक की गड़बड़ी के चलते फरवरी का वेतन अभी तक खाते में नहीं पहुंचा है। इस संबंध में कर्मचारी और उससे जुड़े संगठन के नेताओं ने कई प्रार्थना पत्र गोमतीनगर और दुबग्गा डिपो के अधिकारियों को दिए। इसके बावजूद बकाया वेतन अभी तक खाते में नहीं पहुंचा।
दरअसल बीते फरवरी माह में कुछ सिटी बस कमियों के खाते में बैंक की गड़बड़ी से दो माह का वेतन पहुंच गया था। इन कर्मियों के खातों पर रोक लगा दी गई। जोकि आज तक रोक नहीं हटी और वेतन भी नहीं पहुंचा। यही वजह है कि मार्च और अप्रैल का भी वेतन उनके खाते में नहीं पहुंचा। बाकी कर्मियों के खाते में हर महीने वेतन पहुंच रहा है। ऐसे में कोरोना काल में बस सेवाएं बंद होने से कर्मियों की आर्थिक स्थिति खराब होती जा रही है। एमडी पल्लव बोस का कहना है कि बैंक की गड़बड़ी से वेतन नहीं पहुंचा है, जिसके बारे में एक पत्र बैंक को भेजा गया है।
The Blat Hindi News & Information Website