नई दिल्ली । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज एस बोम्मई राज्य के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए कई केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलने की खातिर दो दिवसीय यात्रा पर राष्ट्रीय राजधानी में हैं। बोम्मई ने पत्रकारों से कहा कि वह कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलने और एक मीडिया ‘कॉन्क्लेव’ में शामिल होने के लिए दिल्ली आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बुधवार या बृहस्पतिवार को समय मिलता है तो उनकी नड्डा से मिलने की भी योजना है।
The Blat Hindi News & Information Website