लखनऊ में कोरोना ने छीनी 11 मरीजों की जिंदगी

लखनऊ । कोरोना संक्रमितों की संख्या घट रही है लेकिन मौत का आंकड़ा अभी भी थम नहीं रहा है। शनिवार को 11 मरीज वायरस से जंग हार गए। इन मरीजों का इलाज राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा था। लगातार मौत से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि ज्यादातर वेंटिलेटर पर भर्ती मरीजों की मौत हो रही है।

वायरस की चाल धीमी पड़ी
वायरस की चाल लगातार धीमी पड़ रही है। 105 दिन बाद संक्रमितों का आंकड़ा 110 के नीचे आया है। 106 लोग संक्रमण की जद में आए हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 3143 पहुंच गई। सीएमओ डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक भर्ती मरीजों की संख्या 11 सौ के करीब है। ज्यादातर अस्पतालों के आइसोलेशन बेड खाली हैं। अभी आईसीयू-वेंटिलेटर बेड खाली हैं।

संक्रमित से पांच गुना मरीज ठीक हुए
कोरोना को मात देने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमितों से ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं। संक्रमित से पांच गुना मरीजों ने वायरस से जंग जीतने में कामयाबी हासिल की है।

तारीख मृतक मरीज जांचें स्वस्थ्य हुए

26 मई 11 129 20012 536

27 मई 15 141 19940 418

28 मई 09 172 12019 584

Check Also

अगले 20 दिन तक मेवा नवादा स्टेशन पर नहीं रूकेगी सहारनपुर-मुरादाबाद मेमो

मुरादाबाद । उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने शनिवार …