प्रयागराज में भाजपा के स्थानीय नेता अजय शर्मा को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

प्रयागराज (उप्र) )। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय नेता अजय शर्मा को सोमवार रात अज्ञात लोगों ने गोली मार दी।

पुलिस ने बताया कि शर्मा को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।

सोरांव क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि थाना फाफामऊ अंतर्गत लेहरा गांव में सोमवार रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने भाजपा के स्थानीय नेता अजय शर्मा को गोली मार दी। अजय शर्मा प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं।

उन्होंने बताया कि शर्मा शौच के लिए बाहर गए थे, तभी अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी, जिसके बाद उनके परिजन उन्हें अस्पताल लेकर गए और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस को घटनास्थल से खाली कारतूस मिले हैं।

पुलिस ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार, शर्मा की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की समग्र जांच कर रही है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …