राज्यपालों और उप राज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे कोविंद

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द बुधवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। श्री कोविन्‍द की अध्यक्षता में आयोजित होने वाला यह चौथा सम्मेलन होगा। इस सम्‍मेलन में सभी राज्यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों के राज्यपालों और उपराज्यपालों के अलावा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन की शुरूआत 1949 में हुई थी और यह राज्यपालों और उपराज्यपालों के लिए विचारों का आदान-प्रदान करने और एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने के साथ-साथ प्रत्येक राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की विशिष्ट एवं विविध आवश्यकताओं तथा उनके अनुकूल सर्वोत्तम अंतर्राष्ट्रीय प्रथाओं को अपनाने का अवसर प्रदान करता है।

 

 

Check Also

महिला सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा महिला मोर्चा का केजरीवाल के आवास पर प्रदर्शन

नई दिल्ली । दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला मोर्चा के पदधिकारियों ने गुरुवार को …