नई दिल्ली । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के छात्रों को इस बार सबसे अधिक संख्या में ‘प्री-प्लेसमेंट ऑफर’’ (पीपीओ) मिले हैं। संस्थान के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान आईआईटी-मद्रास के छात्रों को 227 पीपीओ मिले जबकि पूरे 2020-21 के दौरान 186 ऑफर मिले थे। ये पेशकश एक दिसंबर को निर्धारित ‘कैंपस प्लेसमेंट’ के पहले चरण के शुरू होने तक जारी रहेंगी।
पीपीओ की संख्या वर्ष 2019-20, 2018-19, 2017-18 और 2016-17 में क्रमश: 170, 135, 114 और 73 थी।
आईआईटी-मद्रास के सलाहकार (प्रशिक्षण और प्लेसमेंट) सीएस शंकर राम ने इस साल पीपीओ में वृद्धि होने के बारे में कहा, “इंटर्नशिप प्रक्रिया कंपनियों को हमारे उन छात्रों के मूल्यांकन के लिए एक अच्छा अवसर प्रदान करती है जो उनके साथ लंबी अवधि तक इंटर्न करते हैं।’’
उन्होंने कहा कि इससे हमारे छात्रों को कंपनी के बारे में, जो भूमिकाएं उन्हें पेश की जा सकती हैं और संभावित करियर की संभावनाओं के बारे में अधिक जानकारी मिलती है।
उन्होंने कहा कि पीपीओ इस संपर्क का एक स्वाभाविक परिणाम है जो कंपनियों और छात्रों दोनों के लिए फायदेमंद है।
राम ने पुष्टि की कि चालू शैक्षणिक वर्ष 2021-2022 में पीपीओ की संख्या संस्थान में अब तक की अधिकतम संख्या है।
The Blat Hindi News & Information Website