कोटा । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज यहां राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री दौड़ का शुभारंभ किया। श्री बिड़ला ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल हमें फिट रखते हुए स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और टीम भावना का विकास करते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल प्रदेश भर के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस क्रॉस कंट्री दौड़ में भाग लेने के लिए राज्यभर से आये खिलाड़ियों ने भाग लिया। राज्य के सभी 33 जिलों से छह सौ से अधिक खिलाड़ियों ने दो, चार, छह, आठ एवं दस किलोमीटर की पांच श्रेणियों में आयोजित इस दौड़ में हिस्सा लिया। इससे राष्ट्रीय टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।
The Blat Hindi News & Information Website