बुधनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले में स्थित गृह गांव जैत में पेयजल संबंधी समस्याओं की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किए जाने पर संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और कहा कि 15 दिनों में यह सब ठीक हो जाना चाहिए। श्री चौहान शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी के दौरे पर थे। इस दौरान वे गृह गांव जैत में भी पहुंचे और लोगों से संवाद किया। अनेक ग्रामीणों ने पेयजल संबंधी समस्याएं बतायीं। श्री चौहान ने मंच से ही संबंधित अधिकारियों को अपने पास बुलाया और कहा, ‘टोंटी में पानी आ रहा है या नहीं, क्या यह देखना मुख्यमंत्री का काम है। जितने भी आवेदन आए हैं, उनका 15 दिनों में निराकरण हो जाए, वर्ना तुम लोग यहां नहीं रहोंगे।’ श्री चौहान ने सख्त लहजे में अधिकारियों की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री इस तरह हम्माली करेगा। उन्होंने संभाग आयुक्त और कलेक्टर को भी निर्देश दिए कि वे इन सभी शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र में सर्वेक्षण करवाएं और किसी भी नागरिक को पेयजल और अन्य समस्या नहीं होना चाहिए।
The Blat Hindi News & Information Website