मेक्सिको सिटी। मध्य मेक्सिको में शनिवार को एक मालवाहक ट्रक राजमार्ग स्थित शुल्क चौकी पर कम से कम नौ वाहनों से टकराया, जिससे 15 लोगों की मौत हो गयी और पांच लोग घायल हो गए।
अग्निशमन विभाग के उप निदेशक एड्रिअन डिआज शावेज ने बताया कि मेक्सिको के चाल्को नगर निगम क्षेत्र में चिकपने वाला पदार्थ ले जा रहे एक ट्रक के ब्रेक खराब हो गए, जिससे यह दुर्घटना हुई।
सोशल मीडिया पर सामने आए घटना के कुछ वीडियो में टक्कर के बाद वाहनों में आग लगते हुए और कुछ वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त दिखाई दे रहे हैं।
शावेज ने बताया कि इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए।
The Blat Hindi News & Information Website