नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में हीरे की अंगूठी चोरी होने पर भाभी ने चोरी का आरोप लगाया तो देवर ने गुस्से में गोली चला दी। गनीमत रही कि किसी को गोली नहीं लगी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
36 वर्षीय मोसिना परिवार के साथ जाफराबाद के बजरंग बली मोहल्ला में रहती हैं। मोसिना के अनुसार, उनके दामाद बुरहान की भाभी मुस्कान की हीरे की अंगूठी चोरी हो गई है। मुस्कान चोरी का आरोप बुरहान पर लगा रही थीं। बुधवार रात करीब 11 बजे बुरहान इस संबंध में बात करने के लिए अपने भाभी के पास चौहान बांगर उनके घर गया था। दोनों के बीच वहां झगड़ा हो गया। बुरहान वापस ससुराल बजरंग बली मोहल्ला आ गया। वह काफी गुस्से में था। उसे सब लोग समझाने का प्रयास कर रहे थे। इसके बावजूद वह छत पर चढ़ गया और वहां से गोली चला दी। तभी मुस्कान वहां पहुंच गई और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस के पहुंचने से पहले बुरहान वहां से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोल बरामद किए।