नई दिल्ली । मौजूदा त्योहारी सीजन के दौरान अधिक मांग और आवास ऋण पर निचली ब्याज दरों के कारण अक्टूबर में मुंबई नगरपालिका क्षेत्र में घरों का पंजीकरण सालाना आधार पर आठ प्रतिशत बढ़कर 8,576 इकाई हो गया।
संपत्ति सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक इंडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
आवासीय संपत्तियों (घरों) का पंजीकरण अक्टूबर, 2020 के दौरान 7,929 इकाई और इस साल सितंबर में 7,929 इकाई रहा था।
पंजीकरण आंकड़े प्राथमिक और द्वितीयक (पुनः बिक्री) बाजार दोनों में खरीदी गयी संपत्तियों के लिए है।
नाइट फ्रैंक ने कहा, “अक्टूबर, 2021 में कुल संपत्ति बिक्री पंजीकरण 8,576 इकाइयां रहा। अक्टूबर में पंजीकरण पिछले साल के इसी महीने की तुलना में आठ प्रतिशत और सितंबर, 2021 की तुलना में 10 प्रतिशत ज्यादा था।”
अक्टूबर, 2021 में महामारी-पूर्व यानी अक्टूबर, 2019 की तुलना में पंजीकरण में 48 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
नाइट फ्रैंक इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक गुलाम जिया ने पंजीकरण के आंकड़ों पर कहा कि आवासीय संपत्ति पंजीकरण की संख्या में स्वस्थ वृद्धि बाजारों में सुधार का संकेत है। पिछले कुछ महीनों में लगातार वृद्धि दर्ज की गयी है जिससे बाजार में मांग में मजबूती का पता चलता है।
The Blat Hindi News & Information Website