नई दिल्ली । टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने रविवार को कहा कि अक्टूबर महीने में उसकी घरेलू थोक बिक्री में एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में एक प्रतिशत की वृद्धि हुई और उसने कुल 12,440 वाहन बेचे।
टीकेएम ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने घरेलू बाजार में 12,373 इकाइयों की बिक्री दर्ज की थी।
टीकेएम के एसोसिएट महाप्रबंधक (एजीएम) (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) वी डब्ल्यू सिगामणि ने कहा, “बाजार में मांग पिछले कुछ महीनों में मजबूत रही है। दबी मांग और कई अन्य वजहों से मांग बढ़ी है। ग्राहकों के ऑर्डर भी लगातार बढ़ रहे हैं, कोविड से पहले के समय की तुलना में मांग के रुझान में सामान्य स्थिति बहाल हो रही है।”
उन्होंने साथ ही कहा कि अक्टूबर के महीने में कंपनी सितंबर, 2021 की तुलना में बिक्री 34 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।
The Blat Hindi News & Information Website