राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड टीकों की 112 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं: केंद्र

नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीकों की करीब 112 करोड़ खुराक मुहैया कराई जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास टीकाकरण के लिए अब भी 13 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति को तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है।

मंत्रालय ने कहा कि टीकों की अधिक उपलब्धता, इन्हें समय तथा जरूरत के अनुसार राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को मुहैया कराने और टीका आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है।

भारत सरकार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को मुफ्त में कोविड के टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है।

 

Check Also

सीबीआई ने नीट पेपर लीक मामले में छह आरोपितों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने नीट यूजी प्रश्नपत्र लीक मामले में छह …