चोर को मुहल्ला वासियों ने पीटा, हुई उसकी मौत

मिर्जापुर (उत्तर प्रदेश) । मिर्जापुर जिले के कटरा इलाके में घर में घुसे एक चोर को मुहल्ले के निवासियों ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कृष्णापुरी कॉलोनी मुहल्ले के निवासी रमाकान्त बिंद नामक व्यक्ति के घर में 29 और 30 अक्टूबर की रात करीब ढाई बजे दो चोर घुसे थे।

शोर मचने पर मोहल्ले के लोगों ने पीछाकर एक चोर को पकड़ लिया जबकि उसका साथी भाग गया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये चोर को मोहल्ले के लोगों ने इतना पीटा कि उसकी मृत्यु हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

 

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …