देश में 247 दिनों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या सबसे कम

नई दिल्ली । देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 12,830 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,42,73,300 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,59,272 हो गई जो 247 दिनों में सबसे कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 446 और लोगों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,58,186 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामले लगातार 23वें दिन 20,000 से कम हैं और 126 दिन से नए मामले 50,000 से कम हैं।

मंत्रालय के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या, संक्रमण के कुल मामलों की 0.46 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। वहीं, ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.20 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2283 की गिरावट आई है।

स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3,36,55,842 हो गई जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 1.13 प्रतिशत है जो पिछले 27 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर 1.18 प्रतिशत है जो पिछले 37 दिन से दो प्रतिशत से कम बनी हुई है।

देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 106.14 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

मौत के 446 नए मामलों में 358 केरल के और 26 मामले महाराष्ट्र के हैं। केरल पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 से होने वाली मौत के आंकड़ों में संशोधन कर रहा है।

देश में संक्रमण से अब तक 4,58,186 लोगों की मौत हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में 1,40,196, कर्नाटक में 38,071, तमिलनाडु में 36,097, केरल में 31,514, दिल्ली में 25,091, उत्तर प्रदेश में 22,900 और पश्चिम बंगाल में 19,126 लोगों की मौत हुई।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Check Also

समृद्ध गांव से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प

नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया, जिसमें विकसित …