क्लूज नापोका (रोमानिया) । शीर्ष वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ट्रांसिल्वेनिया ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गई लेकिन अमेरिकी ओपन चैम्पियन एम्मा राडूकानू को पराजय का सामना करना पड़ा। तीसरी वरीयता प्राप्त राडूकानू को उक्रेन की मार्टा कोस्तियुक ने 6.2, 6.1 ये हराया। कोस्तियुक का सामना अब हालेप से होगा जिसने रोमानिया की ही जैकलीन क्रिस्टियन को 6.1, 6.1 से मात दी। दूसरी वरीयता प्राप्त अन्ना कोंटावेट ने उक्रेन की अनहेलिना केलिनिना को 6.3, 6.1 से हराया। कोंटावेट का सामना अब स्वीडन की रेबेका पीटरसन से होगा जिसने उक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6.2, 3.6, 6.3 से हराया।
The Blat Hindi News & Information Website