भाजपा इसका पूर्ण रूप से विरोध करती है, हम अपने सिख भाईयों-बहनों के साथ हैं : आदेश गुप्ता

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा आज जो कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने के लिए जो लिस्ट जारी की गई है उसमें एक ऐसा नाम जो मानवता को शर्मसार करने के लिए काफी है। कांग्रेस ने सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। आज प्रदेश कार्यालय में हुए प्रेसवार्ता में श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बनाई गई कार्यसमिति सदस्यों में से एक नाम जगदीश टाइटलर का भी है। जिसपर सरेआम सिख भाई-बहनों की हत्याएं करवाने और दुकानें-शोरुम लूटने का आरोप है। प्रेसवार्ता में प्रदेश महामंत्री हर्ष मल्होत्रा एवं प्रदेश भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार जिंदल उपस्थित थे।

आदेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस पंजाब में कहती है कि वह सिखों के साथ है और दूसरी तरफ 1984 के सिख दंगों में शामिल नेता को कार्यसमिति का सदस्य बनाने में भी परहेज नहीं करती। 1984 हुए सिख दंगों में शामिल कांग्रेस नेता सज्जन कुमार अभी तक जेल में हैं। उनके साथ तीन और आरोपी जेल में हैं। नानावती कमिशन में जगदीश टाइटलर का नाम है जिनपर दिल्ली के पुल बंगश इलाके में स्थित गुरुद्वारे के सामने तीन सिखों की हत्या करने का आरोप है।

गुप्ता ने कहा कि चुकी उस समय कांग्रेस की सरकार थी इसलिए सारा मामला ठंढे बस्तों में चला गया। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद जब दोबारा इस पर सुनवाई हुई तो इसका नतीजा हुआ 17 दिसंबर 2018 को यानि 34 सालों बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दिल्ली उच्च न्यायालय में उम्रकैद की सुनाई और बाकी तीन लोगों की सजा तीन साल से बढाकर 10 साल कर दी गई। लेकिन एक बार फिर सिखो की भावनाओं को कुरेदते हुए कांग्रेस ने जगदीश टाइटलर को कार्यसमिति में शामिल कर सिर्फ सिखों का नहीं बल्कि पूरे भारत का अपमान करने का काम किया है।

श्री गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में चुनावी वादों में यह कहती नजर आ रही है कि वह महिलाओं को उम्मीदवारी में 40 प्रतिशत आरक्षण देगी लेकिन दिल्ली की कार्यसमिति में 5 प्रतिशत महिलाओं को जोड़ने का काम भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा इसका कड़ा विरोध करती है और भाजपा संकल्प लेती है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सिखों के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी हैं।

 

Check Also

Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी बिगुल की शुरुआत करने की तैयारी में …