नई दिल्ली । दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के डेलिगेट हाजी जरीफ और उनकी टीम नें कर्दम पूरी क्षेत्र के तहत दिल्ली प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही पोल खोल यात्रा का भव्य स्वागत किया। सौ फुट रोड से जैसे ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेत्रत्व में काफिला कर्दम पूरी में घुसा जरीफ की टीम की ओर गाजे बाजे के साथ पोल खोल यात्रा का स्वागत किया गया। पहले से ही घरों की छतों पर खड़े सैकड़ों लोगों नें यात्रा में शामिल लोगो पर पुष्प वर्षा की। इसी मार्ग पर हाजी जरीफ का कार्यालय है। जहां पर उन्होंने अपनी टीम लोगो की सेवा के मकसद से बिठा रखी है। उस पुर्रे मार्ग को कांग्रेस की लड़ियों से स्जाज्य हुआ था। कई स्थानों पर स्वागत द्वार बनाये गये थे। हाजी जरीफ नें अपने कार्यालय के सामनें तो यात्रा के स्वागत के लिए मंच बनवा ही रखा था उस पूरे मार्ग तक अन्य कई स्थानों पर भी मंच बना स्वागत के कार्यक्रम रखे हुए थे। इतना ही नहीं कई स्थानों पर खाने -पीने की व्यवस्था भी की गयी थी। इस मौके पर जरीफ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी,जिला अध्यक्ष कैलाश जैन,प्रदेश उपाध्यक्ष अली मेहँदी सहित एनी वरिष्ठ नेताओं का स्वागत भी किया। हाजी जरीफ का कहना था हमारे क्षेत्र से हमारे शीर्ष नेता यात्रा लेकर निकले यह हमारा सौभाग्य रहा। प्रदेश अध्य्क्स अनिल चौधरी तथा जिला अध्यक्ष कैलाश जैन सहित सभी नें इस इंतजाम की तारीफ़ की।