बदायूं (उप्र) । टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने और अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के आरोप में बदायूं के एक युवक के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि फैजगंज बेहटा निवासी नियाज ने अपने फेसबुक पेज पर पाकिस्तान का झंडा पोस्ट किया और पाकिस्तान के पक्ष में कुछ नारे लिखे।
सिंह के मुताबिक मंगलवार को नियाज के खिलाफ देशद्रोह और आईटी अधिनियम के तहत फैजगंज थाने में मामला दर्ज किया गया और बुधवार को उसको गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की जीत पर खुशी मनाने की घटना से लोगों मे नाराजगी फैल गयी थी और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुनीत शाक्य ने नियाज़ के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी।
The Blat Hindi News & Information Website