नई दिल्ली । सरस्वती एजुकेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आज किशन कुंज, जे एक्सटेंशन, बैंक एन्क्लेव में प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के किये एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ अतरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार पटेल ने हरी झंडी दिखा कर किया। इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए पुनीत पटेल ने कहा कि रैली के माध्यम से आप बहुत ही अच्छा संदेश समाज को दे रहे हैं, आज हमारे वातावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण मित्र बन कर कार्य करना होगा। दीपावली पर भी हम सब मिलकर ये प्रण ले कि पटाखे की जगह दीये जलाये प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाये। इस तरह हम दीवाली का त्योहार और भी जगमगा सकते है साथ ही वातावरण को वायु, ठोस एवं ध्वनि प्रदूषण से बचा सकते हैं। संस्था अध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि पूरे एक सप्ताह दीवाली तक संस्था कार्यकर्ता लोगो को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए जागरूक करेगे।कार्यक्रम में स्वाति शर्मा, इन्द्रराज, लीना, पूजा, मीनाक्षी, सुमित, नेहा, मोनिका, अलोकिता, मेघा, दीपक, आदि भी उपस्थित रहे।