कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान को लाने की कोशिश की

नई दिल्ली । कोरोना वायरस टीके की आपूर्ति को लेकर अब केजरीवाल सरकार और बीजेपी आमने-सामने आ गई है। बुधवार को केजरीवाल की ओर से दिए गए एक बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि केजरीवाल ने कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई में पाकिस्तान को लाने की कोशिश की है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि किसी भी राज्य को अपने हथियार खुद विकसित नहीं करने होंगे। संबित पात्रा ने आगे कहा कि दुख की बात यह है कि जब हम पाकिस्तान के खिलाफ लड़ते हैं… सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, उस समय भी आपने राजनीति की और सबूत मांगे। दरअसल, केजरीवाल ने कहा कि आज हम कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, जिसमें केंद्र और राज्यों की अपनी-अपनी जिम्मेदारियां हैं। केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रही है और राज्यों से अपने लिए खुद व्यवस्था करने को कह रही है। यह गलत है। उन्होंने नाराजगी भरे स्वर में कहा, यह कुछ इस तरह है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया हो और तब वे (केंद्र) पूछें कि क्या दिल्ली ने परमाणु बम बनाया है और क्या उत्तर प्रदेश ने टैंक खरीदा है। टीकों को खरीदने और उनकी आपूर्ति करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की है। अगर वे हमें टीके दें और हम टीकाकरण केंद्रों को नहीं खोलते तब वे दिल्ली को जवाबदेह ठहरा सकते हैं।

Check Also

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने की किसानों से मुलाकात

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को किसान नेताओं से मुलाकात की। …