पेशावर । अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों के एक समूह ने एक पुलिस गश्ती वैन पर हमला किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना प्रांत के लक्की मारवात जिले में हुई। चार पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद हमलावर मौके से फरार हो गये।
खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने घटना की निंदा की और पुलिस को दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस ने बताया कि किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ वर्षों से पुलिसकर्मियों पर हमले की कई घटनाएं होती रही है। कई हमलों का दावा तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा किया गया है, जिसे आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान के रूप में जाना जाता है।
The Blat Hindi News & Information Website