नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन (डीटीए) के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीयू कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह से मुलाकात की। डीटीए अध्यक्ष डॉ. हंसराज सुमन के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में डीटीए पदाधिकारी, निर्वाचित अकादमिक परिषद सदस्य शामिल थे।
प्रतिनिधि मंडल ने कुलपति को शिक्षकों के मुद्दों से अवगत कराया। ऐसा माना जा रहा है कि अब दिल्ली सरकार और दिल्ली विश्वविद्यालय के बीच गवर्निंग बॉडी, वेतन सहित अन्य मुद्दों को लेकर गतिरोध कम होगा। हंसराज सुमन ने बताया कि हमने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में लगभग 5000 तदर्थ शिक्षकों का शीघ्र नियमतिकरण, समायोजन, स्थायीकरण की मांग की। इसके अलावा दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 28 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी बनवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि मंडल की बात सुनने के बाद कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने तदर्थ शिक्षकों को समायोजित करने की नीति बनाने के प्रस्ताव पर भी सकारात्मक रुख दिखाया। साथ ही स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया। दिल्ली सरकार के कॉलेजों में खाली पड़े प्रिंसिपल के पदों पर नियुक्ति और नए कॉलेज खोलने का भी भरोसा दिया। तदर्थ शिक्षकों को मेडिकल कार्ड्स उपलब्ध कराने, तदर्थ महिला शिक्षकों को मातृत्व अवकाश दिए जाने का भी आश्वासन दिया।