नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस ने बुधवार दिन में मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में पोल खोल यात्रा निकाली। इस मौके पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार ने कहा कि कांग्रेस के लगातार दबाव के बाद ही डीडीएमए ने सार्वजनिक तौर पर आस्था के महापर्व छठ को मनाने की मंजूरी दी है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से छठ महापर्व को सार्वजनिक तौर पर मनाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। कांग्रेस पार्टी ने इसके लिए लड़ाई लड़ी और उप राज्यपाल को भी ज्ञापन देकर आग्रह किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने भाजपा के साथ मिलीभगत करके सार्वजनिक घाटों पर छठ पूजा मनाने पर पाबंदी लगाने का आदेश जारी किया था। इससे पूर्वांचलवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था। इससे पूर्व, पोल खोल यात्रा विष्णु मंदिर से होती हुई मादीपुर गांव तिकोना पार्क, मादीपुर जनता फ्लैट, मादीपुर एलआईजी फ्लैट, बाबा बालकनाथ मंदिर, पश्चिम विहार एक्सटेंशन, डिस्पेंसरी चौक होते हुए डिंपल चौक पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथ में पार्टी का झंडा लिया हुआ था और भाजपा व आप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यात्रा में पूर्व विधायक जय किशन, मालाराम गंगवाल, अनिल भारद्वाज, विजय सिंह लोचव, अमृता धवन व अन्य लोग शामिल रहे।
The Blat Hindi News & Information Website