नई दिल्ली । नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के प्रमुख धर्मेन्द्र ने सतर्कता जागरुकता सप्ताह के मौके पर सभी विभागाध्यक्षों से परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं में पारदर्शिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विभागों को अपने कामकाज के बारे में सतर्क रहना चाहिए।
परिषद में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सतर्कता आयोग निदेशक प्रतिमा गुप्ता ने शिकायतकर्ताओं की पहचान की सुरक्षा के लिए पीआईडीपीआई के उपकरण अपनाने और उसकी उपयोगिता की आवश्यकता पर बल दिया। इस मौके पर परिषद सचिव डॉ. बीएम मिश्रा, उपेन्द्र मलिक, आरके श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे।
The Blat Hindi News & Information Website