लाल बत्ती सिग्नल खराब होने से ऑटो-कार में टक्कर, दो घायल

नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के आरकेपुरम चर्च रोड टी-प्वाइंट पर बुधवार दोपहर लालबत्ती सिग्नल खराब होने के कारण कार और ऑटो में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हादसे में घायल कार चालक और ऑटो चालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर 3:15 बजे मोहदपुर गांव का रहने वाला 37 वर्षीय दीन दयाल अपना ऑटो लेकर एवेन्यू रोड भीकाजी से चर्च रोड की ओर दाहिनी तरफ से जा रहा था। जबकि बसंत कुंज के रहने वाले 42 वर्षीय जगमोहन कार से मुनिरिका भीकाजी की ओर से अफ्रीकी एवेन्यू की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चर्च रोड टी-प्वाइंट पर लालबत्ती काम नहीं कर रही थी। दोनों जल्दी में निकलने लगे तभी उनके वाहनों की टक्कर टक्कर हो गई। दोनों घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है। कार चालक जगमोहन एक कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर हैं। जगमोहन अपनी मां की दवा लेने के लिए एम्स अस्पताल के पास मेडिकल स्टोर पर जा रहे थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोनों के बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

आरआईएनएल को लगातार छठी बार सीआईआई-जीबीसी राष्ट्रीय ऊर्जा लीडर पुरस्कार

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने एक बार फिर ऊर्जा दक्षता और …