NEW DELHI, MAY 26 (UNI):- An outreach activity for adolescent girls was organised by Sulabh Sanitation club at the resettlement colony of Vikas Puri, New Delhi with the association of IACT to create awareness among students about Menstrual hygiene in connection with ongoing Covid pandemic, in New Delhi on Wednesday.UNI PHOTO-AK4U

बीएमए ने सौंपे दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सेनेटाइजर और मास्क

जयपुर । राजस्थान में भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (बीएमए) ने उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा को 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 50 लीटर सेनेटाइजर, 15 हजार सर्जिकल मास्क और एक हजार कपड़े के मास्क सौंपे है। बीएमए के अध्यक्ष बी एम मित्तल और सचिव जसबीर सिंह ने आज श्री मीणा के आवास पर यह सामग्री सौंपी। श्री मीणा ने बताया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सहित अन्य सामग्री लालसोट विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी और पीएचसी को दी जाएंगीं, जिससे कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी। उन्होंने भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भामाशाह भी राज्य सरकार के साथ कदम से कदम मिला कर कार्य रहें हैं। उनके द्वारा प्रदेश में निरंतर लोगों की मदद की जा रही हैं।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …